![]() |
ना दौलत काम आएगी ना शोहरत काम आएगी |
ना दौलत काम आएगी ना शोहरत काम आएगी
क़यामत में शहेदीं की मोह़ब्बत काम आएगी।
सजा लो अपने चेहरे पर रसूले पाक की सुन्नत
अंधेरी क़ब्र में यह प्यारी सुन्नत काम आएगी।
मोह़ब्बत क्यों ना हम दिल से करें शाहे मदीना से
की रोज़े हश्र आका की मोह़ब्बत काम आएगी
काटा दो सर नबी के दीन की ख़ातिर मुसलमानों
क़यामत में तुम्हारी यह शहादत काम आएगी।
फ़क़त में ही नहीं कहता है हर एक सुन्नी यह कहता है
बुज़ुर्गों से रखो निस्बत ये निस्बत काम आएगी।
Share This :
0 comments