// Live News Data http://api.mediastack.com/v1/news ? access_key = 712c0fbfd5bc69a5eb4f4bf39241704b // optional parameters: & sources = cnn,bbc & categories = business,sports & countries = us,au & languages = en,-de & keywords = virus,-corona & sort = published_desc & offset = 0 & limit = 100
BLANTERWISDOM101

कर्बला में हुसैन आ गए मनक़बत पाक - मोह़र्रम स्पेशल

Wednesday, 5 July 2023
कर्बला में हुसैन आ गए
कर्बला में हुसैन आ गए

ज़ालिमों को मिटाने
दीने हक़ को बचाने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

सामने आ गई इम्तिह़ां की घड़ी
दीन को जब लहू की ज़रूरत पड़ी
जो बताया था नाना ने नक्शा
मुद्दतों से था कर्बल वो प्यासा
तो खून अपना बहाने, तिशनगी को बुझाने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

फौजे दुश्मन, लिए तेरा नाश्ता चले
वह हजारों में, और यह 72 चले
बांधे नाना का सर पे इ़मामा
और पहने शुजाअ़त का जामा
अपने खून में नहाने, हक़ है क्या ये बताने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

या अली का वो नारा लगाते हुए
यानी कर्बो बला को हिलाते हुए
इब्ने ह़ैदर का मत पूछ तेवर
लेके हाथों में बाबा का खंजर
अपने सर को कटाने, दीन की अज़मत बढ़ाने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

तरबियत जिसने पाई थी सरकार से
मरहबा दोनों आलम के मुख़्तार से
जिनको कहिए शबीहे पयंबर
इब्ने ज़हरा वो शब्बीर-ओ-शब्बर
हक का नारा लगाने, ज़ुल्म का सर उड़ाने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

जो लिबासे बहिश्ती में करते थे ईद
वह नवासा हुआ कर्बला में शहीद
आसमा क्या ज़मीं हो कि शशदर
बोला सब्रो रज़ा का समंदर
नहर को आज़माने, उसको पानी पिलाने
कर्बला में हुसैन आ गए, आ गए कर्बला में हुसैन आ गए...

Share This :
Mushaahid Raza

मेरा नाम मुशाहिद रज़ा है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। इस ब्लॉग पर मैं नई नई हम्द,नात, मनक़बत लिरिक्स पोस्ट करता हूं, क्योंकि मुझे लोगों की हेल्प करना अच्छा लगता है।

2 comments

  1. Shorts vbdkka dowtt. Algr. Alct. Elie. S ke. F slegv. Alhgr. Amocf. Slhgf. S lhgvd s kaiggf. Slhevvd. Skve. S sosgvs. Akgsgs alhveba lisgsv slsygs aodgvsv mkags. S oagcs li

    ReplyDelete

Website Application

अब आप हमारे एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करके भी
हमारे पोस्ट पढ़ सकते हैं!