![]() |
इस्लाम का वक़ार बढ़ाया हुसैन ने |
इस्लाम का वक़ार बढ़ाया हुसैन ने
घर बार कर्बला में लुटाया हुसैन ने।
उस वक्त आसमां के फरिश्ते भी रो पड़े
असग़र को जब ज़मीं पर लिटाया हुसैन ने।
सब कुछ ख़ुदा की राह में अपना लुटा दिया
नाना का ऐसे वादा निभाया हुसैन ने।
कर्बो बला की दोस्तों तारीख़ है गवाह
ज़ालिम के आगे सर न झुकाया हुसैन ने।
जब हो गए शहीद सभी ख़्वैशो अक़रबा
तब ह़ैदरी कमाल दिखाया हुसैन ने।
जिसको बुझा ना पाएंगी नफ़रत की आंधियां
फरह़त चिराग ऐसा जलाया हुसैन ने।
शायर: फरह़त
Share This :
0 comments