![]() |
| दिलदार का चेहरा शह ए अबरार का चेहरा |
दिलदार का चेहरा शह ए अबरार का चेहरा
है चांद से बेहतर मेरे सरकार का चेहरा।
चुन चुन के मेरे शफाअ़त मेरे सरकार करेंगे
वो जानते हैं अपने वफ़ादार का चेहरा।
उस दिन का इंतज़ार है जब अपनी क़ब्र में
आयेगा नज़र अह़मदे मुख़्तार का चेहरा।
जब आगया है नाम बरेली के रज़ा का
मुरझा गया सरकार के गद्दार का चेहरा।
तुम भूल ही जाओगे मिया चांद सितारे
गर देख लो एक बार ही सरकार का चेहरा।
अहमद रज़ा को देख फरिश्तों ने ये कहा
ऐसा ही चमकता है वफ़ादार का चेहरा।
सरकार ने जब रूख किया क़ुरआन की जानिब
कुरान ही पढ़ने लगा सरकार का चेहरा।
तलवार उमर लेके चले पढ़ लिया कलमा
जब देख लिया सैयद ए अबरार चेहरा।
Share This :


0 comments