![]() |
साथ में लेकर 72 कर्बला की रेत पर |
साथ में लेकर 72 कर्बला की रेत पर
आ गया सिब्ते पयंबर कर्बला की रेत पर।
एक इशारा करता जो मह़बूब रब का लाडला
दौड़कर आता समंदर कर्बला की रेत पर।
रूए क़ासिम देखकर शब्बीर यह कहने लगे
आ रही है यादें शब्बर कर्बला की रेत पर।
ख़ानदाने मुस्तफा ने दीने हक़ के वास्ते
जान दे दी मुस्कुरा कर कर्बला की रेट पर।
आसमां का भी कलेजा पानी पानी हो गया
मुस्कुराया है जो असग़र कर्बला के रेत पर।
सर कटा देना ना देना हाथ बातिल को कभी
सो गया शब्बीर का कर कर्बला के रेत पर।
चाहत है सजदे में खंजर हल्क़ तौसीफ आह
Share This :
0 comments