![]() |
| कह उठी ज़मीने कर्बला आ गए हुसैन आ गए |
कह उठी ज़मीने कर्बला आ गए हुसैन आ गए
ज़ुल्म का करेंगे ख़ातिमा आ गए हुसैन आ गए।
साथ में है मुस्तफा का प्यार हाथ में अली के ज़ुल्फ़िकार
यज़ीदियों का होगा ख़ातिमा आ गए हुसैन आ गए।
घर का घर लूटाने के लिए दीन को बचाने के लिए
कर्बला की रेत पर शहा आ गए हुसैन आ गए।
सब यज़ीदी कप-कपा उठे ख़ौफ से ही थरथरा उठे
हर तरफ ये शोर मच गया आ गए हुसैन आ गए।
कह दो सबसे शाने अली दस्त में है जोर हिम्मती
खूब उसने दिल से है लिखा आ गए हुसैन आ गए।
शायर: शान अली
Share This :


Masha Allah Shahid Bhai Bahut khub Allah khub barkaton ka nuzul farmaye
ReplyDelete